बिलासपुर। पोड़ी ग्राम पंचायत स्थित चेकडैम में आज महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई सूचना पाकर मौके पर पहुची सिरगिट्टी पुलिस ने लाश को नदी से बाहर निकालकर उसकी शिनाख्ती में जुट गई है। बारिश से उफनते नदी नालों में लाश मिलने का क्रम जारी है सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पोड़ी ग्राम पंचायत में अरपा नदी पर बने चेकडैम में महिला की लाश ग्रामीणों ने देखी मिली ततपश्चात सरपंच ने सिरगिट्टी थाना सूचना दी सूचना पाकर थाना प्रभारी समेत सिरगिट्टी थाना पुलिस मौके पर पहुंची मृत महिला की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष के बीच है ग्रामवासियों का कहना है कि अरपा में बह कर आई महिला की शव उस गांव की नहीं है इसके अलावा आसपास के क्षेत्र में पता करने के बाद भी मृतक महिला की पहचान नहीं हो पाई है सिरगिट्टी थाना प्रभारी शांत कुमार साहू ने बताया कि मृतका के शरीर मे कही चोट के निशान नही है प्रथम दृष्टया मामला नहाते समय पैर फिसलने की वजह से दुर्घटना होना लग रहा है बहरहाल मर्ग कायम कर शव की शिनाख्ती का प्रयास जारी है ।