अरपा रिवर फ़्रंट पर गतिरोध दूर, हाईकोर्ट से मिली हरी झंडी

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। बिलासपुर के लिए बेहद अहम खबर आई है। राज्य सरकार की बेहद महत्वाकांक्षी परियोजना अरपा रिवर फ्रंट में आया क़ानूनी पेंच हट गया है। इस परियोजना के लिए हाईकोर्ट में जो याचिका दायर की गई थी वह कोर्ट ने ख़ारिज कर दी है, इस खारिजी के साथ ही अरपा रिवर फ़्रंट परियोजना को लेकर ज़िला प्रशासन को काम शुरु करने की अनुमति मिल गई है।

दरअसल अंत: सलिला याने धरती के भीतर बहती अरपा को फिर से तट के उपर तक लाने की क़वायद की जा रही है। इसके लिए बाक़ायदा परियोजना स्वीकृत की गई है, इसमें बैराज बनाया जा रहा है जो बेहद विशाल है, इसके साथ साथ सिक्स लेन क्षमता की दो किलोमीटर की सड़क भी बननी है।

अरपा को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खासी रुचि दिखाई है और अरपा के अंत: सलीला रुप की जगह उसे पानी से लबरेज़ दृश्य नदी के रुप में देखने की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की संकल्पना को जिस परियोजना के तहत मूर्त रुप दिया जा रहा है उसका नाम है अरपा रिवर फ़्रंट परियोजना।

जबकि यह परियोजना शुरु होने वाली थी, टेंडर के मसले को लेकर मामला कोर्ट चला गया जिससे काम शुरु नहीं हो पाया। लेकिन अब हाईकोर्ट ने इस मसले पर फ़ैसला देते हुए ज़िला प्रशासन को हरी झंडी दे दी है।