पेड़ों की कटाई मामले में गिरफ्तारी, 12 लोगों को वन विभाग ने भेजा जेल

Chhattisgarh Crimes

मैनपुर। उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के बफर जोन एरिया इंदागांव वन परिक्षेत्र में अवैध अतिक्रमण कर झोपड़ी निर्माण और वृक्षों की कटाई के मामले में वन विभाग ने 12 लोगों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजा है।

परिक्षेत्रा इंदागांव(धुरवागुड़ी)बफर के अन्तर्गत इंदागांव एवं फरसरा बीट के कक्ष क्रमांक 1216,1217,1218 अवैध बस्ती सोरनामाल के आरोपियों के द्वारा मिश्रित प्रजाति के गीले वृक्षों की कटाई कर झोपड़ी निर्माण एवं कृषि कार्य किया जा रहा था, जिसकी सूचना प्राप्त होने पर उप निदेशक वरुण जैन उदंती-सीतानदी टायगर रिजर्व गरियाबंद एवं सहायक संचालक (उदंती) मैनपुर बी.के.लकड़ा के मार्गदर्शन में परिक्षेत्रा इंदागांव (धुरवागुड़ी) बफर के परिक्षेत्रा अधिकारी चन्द्रबली ध्रुव, उपवनक्षेत्रापाल के निर्देशन में परिक्षेत्र के वन अमलों की टीम गठित कर सहायक परिक्षेत्रा अधिकारी हेमसिंग ठाकुर, वनपाल के नेतृत्व में मौके पर दबिश दी गई जहां से 12 आरोपियों को पकडक़र पूछताछ हेतु परिक्षेत्रा कार्यालय इंदागांव (धुरवागुड़ी)बफर लाया गया।

लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3(1) एवं 4 के तहत् मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी गरियाबंद के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से समस्त आरोपियों को रिमांड पर उपजेल गरियाबंद में जेल दाखिला किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में रायसिंग, सुरेश कोयबा,नकुल कोयबा, सुभाष माली इंदागांव, गुवालू केकराजोर, शंकर कोयबा, प्रेमलाल कोयबा, टीकम इंदागांव, धनसिंग अमरसिंग गोंड़, रघुराम गोविन्द गोंड़,धनसिंग बगबानों,धनेश्वर कोयबा निवासी हैं।

Exit mobile version