बिलासपुर। राजीव प्लाजा स्थित दोसा दुकान संचालक के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.दरअसल वायरल वीडियो में राजीव प्लाजा स्थित दोसा दुकान संचालक को कुछ व्यक्ति हाथ मुक्के पैर से मारपीट करते दिख रहे है। उक्त वीडियो को तस्दीक करने पर सही पाया गया।
प्रार्थी को थाना तारबाहर रिपोर्ट लिखाने तलब किया गया जो आपसी लोग होने से रिपोर्ट लिखाने से इनकार कर दिया। वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए आरोपियों की पतासाजी की जा रही है जो मिलने पर वैधानिक कार्यवाही की जाती है। pic.twitter.com/V488kX6Bha
— 𝐁𝐈𝐋𝐀𝐒𝐏𝐔𝐑 𝐏𝐎𝐋𝐈𝐂𝐄 𝐎𝐅𝐅𝐈𝐂𝐈𝐀𝐋 (@PoliceBilaspur) September 8, 2022
वही प्रार्थी को थाना तारबाहर रिपोर्ट लिखाने तलब किया गया जो आपसी लोग होने से रिपोर्ट लिखाने से इनकार कर दिया। वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए आरोपियों की पतासाजी पुलिस कर रही है। अब तक इस मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वही शेष आरोपी की पतासाजी जारी है। प्रार्थी को थाना तारबाहर रिपोर्ट लिखाने तलब किया गया जो आपसी लोग होने से रिपोर्ट लिखाने से इनकार कर दिया। वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए आरोपियों की पतासाजी की जा रही है जो मिलने पर वैधानिक कार्यवाही की जाती है।