बड़े भाई की इस हरकत से छोटे भाई का चढ़ा पारा! सिर पर वार और गला दबाकर कर दी हत्या

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर के खरोरा थाना इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहाँ एक छोटे भाई ने बड़े भाई की निर्मम हत्या कर उसका शव सड़क पर फेंक दिया। घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई. फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामला खरोरा थाना इलाके का है.

मिल रही जानकारी के मुताबिक, मृतक बड़ा भाई अक्सर छोटे भाई की पत्नी से मारपीट और विवाद करता था, इस बात से तंग आकर एक दिन गुस्से में छोटे भाई ने पत्थर के सील बट्टा से बड़े भाई के सिर पर वार कर दिया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद युवक ने दो दिनों तक अपने भाई का शव खेत के पैरा में छिपाकर रखा था.

लेकिन जब लाश से बदबू आने लगी तो छोटे भाई ने बड़े भाई की लाश को सड़क किनारे फेंक दिया। जैसे ही लोगों की नजर लाश पर पड़ी तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. मृतक की पहचान महावीर बंजारे के रूप में हुई है. पुलिस ने जांच के बाद मृतक के हत्यारे भाई बालक दास बंजारे को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ हत्या सहित सबूत मिटाने की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है.

Exit mobile version