धमतरी. गांजा बिक्री करने के लिए मगरलोड आए तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से 3 किलो 870 ग्राम गांजा समेत एक्टिवा वाहन को जब्त किया गया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड के लिए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है।
एसपी प्रफुल्ल ठाकुर के स्पष्ट निर्देश के बाद भी जिले में गांजा तस्करी के मामले में अंकुश नहीं लग पा रहा है। गांजा तस्कर आए दिन धमतरी जिले मैं प्रवेश कर अवैध रूप से गांजा की बिक्री कर रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को मगरलोड थाना प्रभारी प्रणाली वैद को मुखबिर से सूचना मिली कि गरियाबंद की ओर से एक एक्टिवा वाहन में तीन व्यक्ति अवैध रूप से गांजा बिक्री करने के लिए मगरलोड आए हैं।
सूचना मिलने पर थाना प्रभारी ने दल बल के साथ मगरलोड क्षेत्र के चारों ओर घेराबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। इस दौरान एक्टिवा क्रमांक- सीजी-04 एमएल-0583 में एक कपड़े के थैले में 3 किलो 870 ग्राम गांजा मिला जिसकी कीमत 24000 बताई जा रही है। आरोपियों में से एक युवक राजिम क्षेत्र का निगरानी बदमाश बताया गया है। बहरहाल पुलिस ने उक्त तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड के लिए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है। गांजा तस्कर को पकड़ने में मगरलोड थाना प्रभारी प्रणाली वैद्य के नेतृत्व में उप निरीक्षक सुभाष लाल, आरक्षक चंद्रहास मनहरे, विरेंद्र सोनकर एवं अश्वन भुआर्य का विशेष योगदान रहा।
मगरलोड पुलिस ने गांजा तस्करी के मामले में नेतराम घृतलहरे पिता गोविंद ग्रीक लहरें उम्र 30 साल ग्राम बरोड़ा थाना राजिम जिला गरियाबंद, उधोराम बघेल पिता भोजराम बघेल उम्र 32 वर्ष ग्राम सिर्रीखुर्द थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद तथा एक अन्य युवक लक्ष्मीनारायण बघेल पिता ईश्वर लाल बघेल उम्र 30 साल ग्राम सिमरा खुर्द थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद को गिरफ्तार किया है।