सवारी ऑटो में आगजनी

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर में एक तरफ जहां लोग गणतंत्र दिवस की खुशियां मना कर सो रहे थे तो दूसरी ओर अज्ञात बदमाशों ने एक ऑटो में आग लगा दी। जानकारी के मुताबिक के रायपुर के बड़ा अशोक नगर स्थित शंकराचार्य स्कूल के पीछे खड़ी सवारी आटो में अज्ञात बदमाशों में आग लगा दी।

घटना की जानकारी देते हुए आटो चालक रोशन जघेल ने बताया कि 26 जनवरी की रात रोज की तरह मैंने स्थानीय जगह पर अपनी आटो खड़ी की थी, सुबह देखा तो ऑटो में किसी ने आग लगा दी, जिससे मेरी सवारी आटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। आटो चालक ने बताया कि वह आटो किराया से लेकर चलाता है। उसने मामले की सूचना गुढ़ियारी पुलिस को दे दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।