छात्रों एवं पालको की पदयात्रा प्रारंभ होते ही SDM रास्ते में पहुंचकर शिक्षक व्यवस्था का दिया आश्वासन, पदयात्रा स्थगित

शोषित पीड़ित वंचित समुदाय के समस्या समाधान पर विकल्प संघर्ष आंदोलन पदयात्रा ही क्यों होता है। इसके पूर्व में अनेकों बार शासन प्रशासन को लिखित एवं मौखिक में ज्ञापन सौप कर ग्रामीण जन स्कूल भवन निर्माण एवं शिक्षक के व्यवस्था के लिए गुहार लगाई लेकिन मामला नहीं बना तब मजबूरी में ठानी पदयात्रा का विकल्प

Chhattisgarh Crimes
पूरन मेश्राम/मैनपुर। विकासखंड मुख्यालय के दूरस्थ वनांँचल ग्राम पंचायत कोचेंगा के आश्रित ग्राम भाँठापानी के स्कूली छात्र छात्राओं और पालको द्वारा शिक्षक एवं स्कूल भवन की मांँग को लेकर पदयात्रा प्रारंभ किया गया जिसकी जानकारी लगते ही तत्काल मैनपुर एसडीएम पंकज डाहिरे रास्ते में ही पहुंँच कर ही स्कूली छात्र-छात्राओं एवं पालको को आश्वासन दिया। तत्काल शिक्षक की व्यवस्था कर दिया जाएगा साथ ही स्कूल भवन निर्माण भी जल्द प्रारंभ करवाने के आश्वासन के बाद छात्र छात्राओं व ग्रामीणों ने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया।

मैनपुर एसडीएम पंकज डाहिरे ने हमारे प्रतिनिधि को चर्चा में बताया स्कूली बच्चे और ग्रामीण आधा से एक किलोमीटर पदयात्रा किए थे उससे पहले ही पहुंँचकर उनके मांँगों को पूरा कर दिया गया है और ग्रामीण तथा छात्र छात्राओं ने अपना आंदोलन स्थगित कर वापस लौट गए हैं।

Exit mobile version