रायपुर। ASI सत्येंद्र सिंह वर्मा को रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। भाटापारा में ASI ने खुद को ACB/EOW का अधिकारी बताकर पटवारी से 10 लाख रुपए रिश्वत मांगी थी।
बता दें एएसआई सत्येंद सिंह वर्मा रिश्वत मांगने के आरोप में पहले से ही बर्खास्त है। भाटापारा पुलिस ने ये कार्रवाई की है।
डीजीपी ने दिए थे ये आदेश
आपको बता दें डीजीपी डीएम अवस्थी ने सीएम भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप अवैध शराब पर रोक लगाने के लिए सभी आईजी और एसपी को कड़े निर्देश दिए थे।
उन्होंने कहा कि अवैध शराब की बिक्री और परिवहन पर सख्त कार्रवाई करें। अवैध शराब मिलने पर संबंधित टीआई का निलंबन और राजपत्रित अधिकारी के विरूद्ध विभागीय जांच की जायेगी।