रायपुर। नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक में दो नए जोन के गठन, सड़क और गार्डन सहित नगर निगम मुख्यालय भवन का नामकरण किया गया है। जिसके बाद अब नगर निगम मुख्यालय भवन अब महात्मा गांधी सदन कहलाएगा।
वहीं सामान्य सभा की बैठक में नगर निगम का बजट सदन में अंगीकृत किया गया। बैठक में सर्व सम्मति से चार प्रस्ताव पास हुए हैं।
सामान्य सभा में बीजेपी पार्षद मशगूल थे वीडियो देखने में
नगर निगम की सामान्य सभा चल रही है। निगम मुख्यालय में आयोजित सामान्य सभा में बीजेपी के पार्षदों की अनुशासनहीनता दिखाई दी है। नगर निगम की सामान्य सभा में एक महिला पार्षद मोबाइल में व्यस्त दिखीं, महिला पार्षद सरिता वर्मा मोबाइल में वीडियो देखते हुए कैमरे में कैद हुईं हैं। इससे पहले बीजेपी के पुरुष पार्षद मोबाइल में बॉडी बिल्डिंग का वीडियो देखते हुए कैप्चर हुए थे। पार्षद मनोज वर्मा बहस के दौरान बॉडी बिल्डिंग के वीडियो देख रहे थे। इखढ पार्षद निगम की सभा के दौरान हो रहे सवाल- जवाब के दौरान बॉडी बिल्डिंग के वीडियो देखते नजर आ रहे हैं।