रेत परिवहन करती हुई गाड़ी से सवाल पूछना मंहगा पड़ा जनपद अध्यक्ष को रेत ठेकेदार ने किया हमला

Chhattisgarh Crimes

राधेकृष्ण दुबे/महासमुंद

महासमुंद में रेत परिवहन और रेत उत्खनन का मामला लगातार प्रकाश में आता रहा है ताजा मामला महासमुंद क्षेत्र के जनपद पंचायत अध्यक्ष से जुड़ा हुआ है। जिसमें रेत उत्खनन करने वाले ठेकेदार और उससे जुड़े लोगों का मनोबल इतना बड़ा हुआ है कि महासमुंद से भारतीय जनता पार्टी के जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू एवं उनके पुत्र विवेक साहू पर जानलेवा हमला हुआ है। मामले की जानकारी यह है कि बीती रात 8:30 बजे महासमुंद जनपद क्षेत्र के जनपद पंचायत अध्यक्ष यतेंद्र साहू अपने पुत्र के साथ अपने घर जा रहे थे।

इस कड़ी में उन्हें रास्ते में रेत परिवहन करती हाईवे को रोककर उन्होंने पीट पास से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहा लेकिन उक्त वाहन का चालक पीट पास नहीं होना बताया इस पर उन्होंने खनिज अधिकारी को सूचना दिया पर खनिज अधिकारी ने कोई कार्यवाही नहीं किया। उसके बाद रेत ठेकेदार झालाराम चंद्राकर ने फोन कर गली गलौज किया साथ ही बिरकोनी के चौक पर उनके पुत्र विवेक चंद्राकर तरुण चंद्राकर ने हाथापाई और राड से हमला कर उनकी गाड़ी का कांच तोड़ दिया जिस पर उन्होंने ने कहा की एक जिम्मेदार जनप्रतिनिधि होने के नाते उन्होंने अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया लेकिन उन्हें अपनी एफ आई आर लिखने तक संघर्ष करना पड़ा पूर्व में भी स्थानीय विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने अवैथ और बिना रायल्ट के रेत परिवहन पर रोक लगाने कहा है पर इस पर लगाम नहीं लग रही है फिलहाल वर्तमान में दोनो पक्षों पर काउंटर एफ आई आर कर दिया गया है।

Exit mobile version