अश्लील तस्वीरें खींच ब्लेकमेल कर लुटता रहा अस्मत, 56 वर्षीय आरोपी शैलेष तिवारी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। लालखदान निवासी पिता रोज़ माँ को पिटता था, माँ बेटी को लेकर शहर चली आई, और घरों में काम करने लगी। लालखदान का ही निवासी शैलेष तिवारी मदद के नाम पर घर माँ बेटी के पास पहुँचने लगा। ज़मीन के धंधे से जुड़े शैलेष तिवारी उर्फ़ बबलू ने इसी मदद की आड़ में महिला की बीस वर्षीया बेटी से संबंध बना लिए। पचपन पार उम्र और मददगार के रुप में हमेशा मौजुद शैलेष तिवारी की बदनीयति को लेकर कभी माँ को शंका ही नहीं हुई। युवती को उसने विवाह का झाँसा दिया और उसी के साथ उसकी अश्लील वीडियो भी तैयार कर लिया। बाद में जब युवती ने विरोध किया तो अश्लील वीडियो वायरल की धमकी देकर बलात्कार का सिलसिला जारी रहा।

आख़िरकार लगातार शोषण से थकी युवती आख़िरकार थाने पहुँची और उसने पूरी कथा कह सुनाई। पुलिस ने मामला क़ायम किया और आरोपी शैलेष तिवारी उर्फ़ बबलू को गिरफ़्तार कर जेल दाखिल कर दिया।

Exit mobile version