कोरोना के बेकाबू रफ्तार पर चीफ सिकरेट्री ले रहे हैं सभी कलेक्टर व एसपी की वीडियो कांफ्रेंसिंग

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना से हालात दिन प्रतिदिन बिगड़ते जा रहे हैं। कल जिस तरह से 4500 से ज्यादा मरीज छत्तीसगढ़ में मिले हैं, उसके बाद प्रदेश भर में हड़कंप मच गया है। प्रदेश में अब कोरोना के इन हालातों के बीच लॉकडाउन की अटकलें लग रही है। हालांकि सरकार की तरफ से फिलहाल इस बाबत कोई संकेत नहीं मिले हैं।

इधर, कोरोना के बिगड़े हालात के बीच चीफ सिकरेट्री अमिताभ जैन कोरोना की समीक्षा कर रह हैं। मुख्यमंत्री ने कोरोना के हालात को लेकर एक कमेटी गठित की थी, जो कोरोना के हालात के मद्देनजर निर्णय लेंगे। शाम चार बजे से चीफ सिकरेट्री सभी एसपी और कलेक्टरों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बैठक ले रहे हैं।

Exit mobile version