राजनांदगांव । नक्सल प्रभावित इलाके राजनांदगांव में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. जानकारी के मुताबिक ITBP के जवानों ने सर्चिंग के दौरान बकरकट्टा और नवागांव में दो IED बम बरामद कर निष्क्रिय किया है.
Twin #IEDs 15 KGs and 5 KGs unearthed and destroyed on the spot by 40th Btn #ITBP near Bakarkatta, Nawagaon, Rajnandgaon, #Chhattisgarh today (forenoon) in a search operation.The IEDs were planted probably to target the Security Forces. pic.twitter.com/xhUbgTQgFL
— Shivani Sharma (@shivanipost) April 1, 2021
दरअसल, बकर कट्टा थाना क्षेत्र के जंगल में सर्चिंग के दौरान 2 IED मिले हैं. इसमें से एक 5 किलो और दूसरा 15 किलो का है. नक्सलियों ने सर्चिंग टीम को नुकसान पहुंचाने के लिए आईडी प्लांट किया था, लेकिन जवानों ने नक्सलियों के मंसूबे को पूरा नहीं होने दिया.
लमरा इलाके में IED को किया गया निष्क्रिय
आईटीबीपी और पुलिस बल ने सर्चिंग के दौरान सुरक्षित दोनों बमों को बाहर निकाला. जवानों ने दोनों IED को निष्क्रिय कर दिया है. आईटीबीपी और जिला पुलिस बल की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की है. नक्सल प्रभावित बबकरकट्टा क्षेत्र के काशीबेहरा, लमरा इलाके में IED को निष्क्रिय किया गया है.