ओडिशा से 15.50 किलो गांजा लाकर रायपुर में खपाने की कोशिश, दो गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। ओडिशा से गांजा लेकर मध्‍य प्रदेश जा रहे दो तस्‍कर रायपुर में गिरफ्तार किए गए हैं। पूछताछ करने पर इन्‍होंने अपना अपराध स्‍वीकार किया है। मंगलवार देर रात कोतवाली थाना पुलिस ने दो गांजा तस्करों के पास से साढ़े 15 किलो गांजा बरामद किया है। बताया जा रहा है कि ओडिशा का गांजा रायपुर में भी खपाने की कोशिश की जा रही थी।

कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी मोहसीन खान ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कल देर रात बाइक से गांजा बेचने ले जा रहे दो तस्करो को पकड़ा गया। शराबभट्टी के पास पुलिस के घेरे में आरोपित पवन सिंह पिता सोहन उम्र 24 वर्ष एवं शोभनाथ गोड़ पिता अंशधारी केवट उम्र 26 वर्ष दोनों निवासी मानपुर जिला उमरिया (मप्र) को पकड़ा गया।

मोटरसाइकिल सहित दोनों को पकड़ा गया। इनके पा से 15 किलो 500 ग्राम अवैध रूप से गांजा बरामद किया गया। दोनो ओडिशा से गांजा लेकर उमरिया ले जा रहे थे। मामले में उन्हे गिरफ्तार कर मामले में 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

Exit mobile version