15 जनवरी से 27 फरवरी तक चलेगा अयोध्या राममंदिर निर्माण के लिए घर-घर अभियान, रामभक्तों से इकट्ठा की जाएगी सहयोग राशि

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर घर-घर अभियान चलेगा। विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संगठन महामंत्री विनायक राव देशपांडे ने अपने बयान में कहा है कि राम मंदिर निर्माण के लिये राम भक्तों से सहयोग राशि मांगेंगे। देश की नई पीढ़ी को राम मंदिर आंदोलन से अवगत कराने की भी कोशिश की जाएगी।

उन्होंने बताया कि 4 लाख परिवार के 11 करोड़ हिन्दू तक संपर्क करने की योजना बनाई गई है। इसके लिए 10, 100, 1000 रुपये का कूपन तैयार किया गया है, 15 जनवरी मकर संक्रांति से 27 फरवरी तक यह अभियान चलेगा। छत्तीसगढ़ के सभी 19 हजार गांव में संपर्क अभियान चलेगा। इसके लिए श्री राम मंदिर निधि समर्पण समिति का निर्माण किया गया है।