पूरन मेश्राम/ छत्तीसगढ़ क्राइम्स
मैनपुर। आदिवासी विकासखंड मैनपुर से 16 किमी दूर ग्राम पंचायत छोटे गोबरा के आश्रित ग्राम बड़े गोबरा में मोबाइल सिग्नल की दिक्कत होने के चलते इन दिनों गांव से दूर जंगल मे नेटवर्क ढूँढकर ग्रामीणों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। इंटरनेट कनेक्टिविटी न होने के कारण टीम को 2 किलोमीटर दूर जंगल में सड़क किनारे व पेड़ पर चढ़कर नेटवर्क तलाश कर आयुष्मान कार्ड बनाना पड़ रहा है। आयुष्मान कार्ड बनाने पहुंचे डोमेश पटेल, लक्ष्मण ठाकुर व शिक्षक दामोदर नेगी ने बताया कि गोबरा मे नेटवर्क समस्या इंटरनेट कनेक्टिविटी नही होने के कारण भारी परेशानी उठानी पड़ रही है इसलिये जहां अच्छा नेटवर्क आता है वहीं कैप लगाकर ग्रामीणों का आयुष्मान कार्ड बनाना पड़ रहा है।
ज्ञात हो कि मैनपुर से 16 किमी दूरस्थ वनांचल क्षेत्र गोबरा के ग्रामीण लंबे समय से मोबाईल टावर लगाने की मांग कर रह है लेकिन टावर नही लग पाने के कारण ग्रामीणों को दूर संचार नेटवर्क समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने मांग उठाई है कि हम पूरी तरह से इंटरनेट पर डिपेंड है, दूर संचार कनेक्टीविटी के लिये इंटरनेट अति आवश्यक है नेट कनेक्टिविटी न होने के कारण इस प्रकार से ऑनलाईन शिविर व नेट आधारित गतिविधियां आयोजित करने उन्हे दूर-दूर तक नेटवर्क ढूंढने जाना पड़ता है, लेकिन वह भी बहुत मुश्किल से मिल पाता है पूरी पंचायत में लगभग 80 प्रतिशत एरिया ऐसा है, जहां पर कनेक्टिविटी नहीं है। इस दौरान सरपंच रामस्वरूप साहू ने मोबाईल कनेक्टिविटी हेतु व टावर लगाने की मांग जिला के कलेक्टर से करने की बात कही है।