आजम खान 814 दिन बाद जेल से रिहा

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। आजम खान 27 महीने बाद आज सीतापुर जेल से बाहर आ गए हैं। कल यानी 19 मई को सुप्रीम कोर्ट ने उन्‍हें अंतरिम जमानत दे दी थी। देर रात उनकी रिहाई का आदेश सीतापुर जेल पहुंचा। रिहाई के बाद आजम का जेल के बाहर शिवपाल सिंह यादव, उनके दोनों बेटों और तमाम समर्थकों ने स्‍वागत किया। सपा के पूर्व विधायक अनूप गुप्‍ता के घर जलपान के बाद उनका काफिला रामपुर के लिए रवाना हो गया है।

आजम खान की रिहाई का स्‍वागत समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट के जरिए किया। उन्‍होंने लिखा- ‘सपा के वरिष्ठ नेता व विधायक मा. आज़म ख़ान जी के जमानत पर रिहा होने पर उनका हार्दिक स्वागत है। जमानत के इस फ़ैसले से सर्वोच्च न्यायालय ने न्याय को नये मानक दिये हैं।पूरा ऐतबार है कि वो अन्य सभी झूठे मामलों-मुक़दमों में बाइज़्ज़त बरी होंगे। झूठ के लम्हे होते हैं, सदियाँ नहीं!’

Exit mobile version