रायपुर। राजधानी रायपुर में बाप-बेटी का रिश्ता शर्मसार हुआ है. उरला निवासी एक सौतेले पिता ने अपनी बेटी को धमकी देकर हवस का शिकार बनाया है. पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. आरोपी पिता कमलेश वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
उरला पुलिस के मुताबिक, 20 वर्षीय बेटी के साथ उसके ही सौतेले पिता ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. आरोपी पिता कमलेश वर्मा 2015 से लगातार पीड़िता के साथ शारिरिक संबंध बना रहा था. पीड़िता जब इसका विरोध करती थी तो आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देता था.
पीड़िता ने पूरी बात कल अपनी मां को बताई, जिसके बाद उसने अपनी मां के साथ थाने आकर शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने बलात्कार का केस दर्ज कर आरोपी पिता कमलेश वर्मा को गिरफ्तार किया गया है.