बापू के चश्मे पर भाजपा का ट्वीट- बदहाली न देख पाएं इसलिए गांधी जी का चश्मा हटवाया, कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा- जाहिल

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। हाल ही में सोशल मीडिया पर किए अपने ट्वीट की वजह से छत्तीसगढ़ भाजपा और कांग्रेस दोनों चर्चा में हैं। गांधी जी के चश्मे को लेकर इन दोनों दलों के बीच बहस जारी है। अब भी इनके ट्वीट पर लोग रिएक्ट कर रहे हैं। दरअसल, छत्तीसगढ़ भाजपा के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से नवा रायपुर के मंत्रालय में लगी महात्मा गांधी प्रतिमा की तस्वीर ट्वीट की गई। इस तस्वीर के पोस्ट होते ही बहस छिड़ गई।

भाजपा का ट्वीट।

भाजपा से आंखें मूंदकर बैठे गांधी की प्रतिमा की फोटो शेयर करते हुए लिखा, छत्तीसगढ़ की बदहाली न देखें, क्या इसलिए बापू का चश्मा गायब करवा दिया। मंत्रालय में लगी प्रतिमा का ये हाल। दरअसल इस प्रतिमा में गांधी के आंखों पर चश्मा नहीं है।

कांग्रेस नेता का ट्वीट।

कांग्रेस के प्रवक्ता आरपी सिंह ने इसपर ट्वीट करते हुए लिखा – मेरे अनपढ़ और जाहिल मित्रों, जहां-जहां बापू की प्रतिमा ध्यान मुद्रा में है, वहां बिना चश्मे की ही है। संसद भवन में भी ऐसी प्रतिमा है तो क्या देश की बदहाली छुपाने के लिए..!