रायगढ़। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल देर शाम अपने दिल्ली प्रवास से सीधे रायगढ़ जिला पहुंचे। यहां उन्होंने रात्रि विश्राम के बाद शुक्रवार सुबह रायगढ़ स्थित बाबा धाम पहुंचकर पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों के लिए सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश के साथ खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल यहां से सीधे जशपुर के लिए रवाना होंगे। जशपुर जिले के प्रवास के दौरान रणजीता स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में जिले को 792 करोड़ रूपए 86 लाख रूपए की लागत के 196 विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री इनमें से 655 करोड़ 77 लाख रूपए की लागत के 94 कार्यों का भूमिपूजन और 137 करोड़ रूपए की लागत के 102 कार्यों का लोकार्पण करेंगे।
मुख्यमंत्री जशपुर जिले में 568 करोड़ 80 लाख रूपए की लागत से बनने वाली 64 सड़कों के लिए भूमि पूजन करेंगे। इन कार्यों में से लोक निर्माण विभाग द्वारा 359 करोड़ 63 लाख रूपए की लागत से बनाई जाने वाली 32 सड़कों के कार्य, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 205 करोड़ 65 लाख रूपए की लागत से बनने वाली 28 सड़कें और मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 3 करोड़ 52 लाख रूपए की लागत से बनने वाली 4 सड़कें शामिल हैं। इनमें से अनेक सड़कों पर पुल-पुलियों के निर्माण के कार्य भी किए जाएंगे। इन कार्यों के पूर्ण होने से जशपुर जिले के ग्रामीण अंचलों में लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिल सकेगी। मुख्यमंत्री कार्यक्रम में 38 करोड़ 28 लाख रूपए की लागत से पूर्ण हो चुके सड़कों के 40 कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे।