प्रदर्शन करने पहुंचें दिग्गजों के अदांज पर फिदा खेल प्रेमी तालियों से रोमांच बढ़ाएंगे
बागबाहरा । नगर में अखिल भारतीय कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन आगामी दिसंबर अथवा जनवरी तक सम्पन्न कराए जाने की योजना है। नगर के खेल प्रेमियों सामाजिक, व्यवसायियों व राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों की सहभागिता से सर्वसम्मति से टूर्नामेंट संघ का गठन कर अध्यक्ष हेतु अशोक अग्रवाल को मनोनित किया गया है। इस टूर्नामेंट में महिला एवं पुरुष वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन होना है।
आयोजन के पूर्व, महिला एवं पुरुष खिलाड़ी प्रतिभाएं नगर के प्रमुख पथ पर भ्रमण कर नगरवासियों का अभिवादन स्वीकार करेंगे तथा खेल प्रशंसक सड़क किनारे खड़े होकर तालियों की गड़गड़ाहट से खेल प्रतिभाओं की हौसला अफजाई कर दर्शकों में रोमांच पैदा करेंगे। नगर का प्रबुद्ध वर्ग चाहता है खिलड़ियों को अच्छा माहौल मिले इसके लिए किसी भी रूप से कमी नही रहने दी जावेगी और प्रयास रहेगा कि विभिन्न राज्यों से आने वाले खिलाड़ी यहां से सुखद अनुभव लेकर जाए। प्रशासनिक स्तर पर व सामाजिक सहभागिता के साथ यह प्रतियोगिता कराई जावेगी जिसमे खेल प्रेमियों का विशेष योगदान रहेगा।
विदित हो कि इस आयोजन में महाराष्ट्र केरल ,जम्मू कश्मीर ,मध्य प्रदेश , उड़ीसा ,पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ ,आंध्र प्रदेश पंजाब, उत्तर प्रदेश बिहार ,झारखंड ,तेलंगाना राज्यों की टीमें शामिल होने की प्रबल संभावना है। टूर्नामेंट संघ के अध्यक्ष ने बताया कि इस टूर्नामेंट के आयोजन से नगर के खेल प्रेमियों में उत्साह व उमंग का संचार होगा। क्षेत्र के समस्त जनप्रतिनिधियों का भी विशेष सहयोग मिल रहा है । टूर्नामेंट को लेकर नगरवासियों में समाजिक स्तर पर तैयारियां जोरों पर है।जिसमें विशेष रूप से संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव व जनप्रतिनिधियों ,एसडीएम, जनपद सीईओ, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, पुलिस विभाग ,राजनीतिक दल, व्यापारी गण का विशेष सहयोग तन मन धन से इस कार्यक्रम को सफल बंनाने में रहेगा बैठक में कबड्डी प्रतियोगिता को लेकर विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया, बैठक में सभी सदस्यों को दायित्व प्रदान कर अध्यक्ष–अशोक अग्रवाल उपाध्यक्ष–बलराम ठाकुर , नवनीत सलूजा , ताम्रध्वज बघेल,कोषाध्यक्ष–पंकज हरपाल सचिव – नीरज सोनी, हितेश खरे सह सचिव- मोंगेश चंद्राकर, ममता यादव,राहुल सलूजा, हरीश जैन मीडिया प्रभारी – ताराचंद सोनवानी सहित अनेक पदाधिकारी बनाए गए।
बैठक में…विवेकानंद सिंह, सेतराम बघेल, जसराज चंद्राकर, उदय सिंह चन्देल,अशोक दीप, दीपक यादव ,सूर्य कुमार देवांगन,भावेश पुरोहित, सुरेश नरेडिया,संजय मालवे, दुर्गेश यादव,विनय बाजपेयी, पंकज शर्मा सहित नगर वासी उपस्थित रहे।