पिता ने बेटी को ससुराल भेजने से किया इनकार तो 120 फीट ऊंचे हाईटेंशन टावर में चढ़ गया दामाद

Chhattisgarh Crimes

दुर्ग/भिलाई। जिले में एक पिता ने अपनी बेटी को ससुराल भेजने से इनकार कर दिया तो उसका दामाद हाईटेंशन टावर में ही चढ़ गया। 120 फीट ऊंचे हाईटेंशन टावर में चढ़ने के बाद उसने कह दिया कि इसे मेरे साथ भेज दो नहीं तो यहीं से कूदकर जान दे दूंगा। काफी देर तक ये सब चलता रहा। मामला भिलाई-03 थाना क्षेत्र का है।

रायपुर के खरोरा इलाके का रहने वाला होरीलाल पारदी(30) मंगलवार को अपनी पत्नी को लेने गनियारी आया था। जब वह ससुराल पहुंचा तो सास-ससुर ने अपनी बेटी को उसके साथ भेजने से मना कर दिया। होरीलाल ने अपने सास ससुर को काफी मनाने की कोशिश की। मगर वे नहीं माने।

वहीं, जब काफी मिन्नतों के बाद भी ससुर राजी नहीं हुआ तो होरीलाल गुस्से में ससुराल से बाहर निकल गया। इसके बाद वह खुदकुशी करने की मकसद से लगभग 120 फीट ऊंचे हाईटेंशन टावर में चढ़ गया। जब वह 70 फीट ऊपर तक चढ़ गया तो कुछ लोगों की नजर उस पर पड़ी। तब लोगों ने पुलिस को फोन किया था।

इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद उन्होंने घंटों होरीलाल को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना। वह जिद पर अड़ा था कि जब तक उसकी पत्नी को उसके साथ नहीं भेजा जाता, वह नीचे नहीं उतरेगा। यदि नहीं भेजा गया तो जान भी दे देगा। फिर पुलिस ने उसके ससुर को बुलवाया। ससुर को समझाया। ससुर जब अपनी बेटी को उसके ससुराल भेजने के लिए राजी हुआ और दामाद को आश्वासन दिया, तब कहीं जाकर युवक नीचे उतरा।

पुलिस ने बताया कि युवक शराब पीकर अपनी पत्नी से झगड़ा करता था। इसलिए कुछ समय पहले उसके पत्नी उसे छोड़कर मायके आ गई थी। इस वजह से उसकी पत्नी के माता-पिता भी परेशान थे। ऐसे में जब युवक ‌अपनी पत्नी को लेने पहुंचा, तब उसके सास ससुर ने बेटी को ससुराल भेजने से मना कर दिया था।

Exit mobile version