इलाज के नाम पर बैगा ने युवती से किया दुष्कर्म, आठ महीने की गर्भवती होने पर हुआ मामले का खुलासा

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। गरियाबंद जिले के एक पाखंडी बैगा की काली करतूत सामने आई है। जिले के पीपरछेड़ी थाना क्षेत्र का बैगा ने इलाज के नाम पर युवती से दुष्कर्म किया है। युवती के गर्भवती होने के बाद इस पुरे मामले का खुलासा हुआ है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी बैगा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक गरियाबंद जिले के पीपरछेड़ी थाना क्षेत्र का एक बैगा केशव राम इलाज के नाम पर युवती को अपना हवस का शिकार बनाया। इसके बाद युवती आठ महीने की गर्भवती हो गई। तब इस मामले का खुलासा हुआ। पीड़िता की शिकायत पर पीपरछेड़ी पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी बैगा केशव राम के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
हालांकि, पाखंडी बैगा की गिरफ्तारी की कोई सूचना नहीं मिली है। बता दें की गरियाबंद जिले से लगातार दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे है। दुष्कर्म के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है।