दुर्ग के सभी प्रखंडो में बजरंग दल ने पाकिस्तान आतंकवादियों का पुतला दहन किया

Chhattisgarh Crimes

दुर्ग। आज पूरे भारत देश मे विश्वहिंदू परिषद ,बजरंग दल द्वारा पाकिस्तान आतकंवादी देश के खिलाफ जिले के सभी प्रखण्डो में पुतलादहन किया है। इसी तारतम्य में दुर्ग शहर में प्रांत संयोजक रतन यादव की उपस्थिति तथा जिले के उपाध्यक्ष रघुवीर साहू एवं जिले के सुरक्षा प्रमुख कुशल तिवारी की अध्यक्षता में पुतला दहन किया गया।

Chhattisgarh Crimes

विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के नेताओं ने कश्मीर घाटी में गत पांच दिनों में सात भारतीयों की नृशंस हत्याओं पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए आज केंद्र सरकार से मांग करते है कहा की वह जिहादी आतंकवाद पर नकेल कसने हेतु पाकिस्तान को करारा सबक सिखाए तथा हिंदुओं के पुनर्वास व घाटी में उनके स्वच्छंद विचरण की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करे। हिन्दू समाज के पुनर्वास के बिना भी आतंकवाद पर लगाम मुश्किल है। हिंदुओं की लगातार चुन चुन कर हो रही नृशंस हत्याओं से आहत बजरंगदल के कार्यकर्ताओ ने आज सम्पूर्ण देश में प्रदर्शन कर आतंकवादी का पुतला दहन किया गया। भारत की पावन धरा को रक्तरंजित करने वालों को, इसे तोड़ने का उनका कुत्सित प्रयास करने वालो को कडा दंड दिया जाए। भारत की एकता व अखंडता के लिए सम्पूर्ण देश कृत संकल्पित है। जिहादी आतंकवाद का मुंहतोड़ जबाव देना हम अच्छी तरह जानते हैं। बजरंगदल व विहिप का एक-एक कार्यकर्ता इसके लिए तत्पर है।
आतंकवाद का राजनैतिक हथियार के रूप में प्रयोग करने वाले जिहादी पाकिस्तान पर नकेल कसने हेतु विश्व समुदाय को भी आगे आना होगा।

बलिदानी हिंदू-सिखों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए विहिप का प्रत्येक कार्यकर्ता व सम्पूर्ण हिन्दू समाज पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है। उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। भारत जहरीले सांपों का सिर कुचलना अच्छी तरह जानते हैं।

पुतला दहन में मुख्य रूप से

राकेश शिंदे,अपुर्व सिंह,रघुवीर साहू,बंटी पवार,मयंक उमरे,कुशल तिवारी,कमल साव,सचिन पाटने,पप्पू मानिकपुरी,आकाश साहू,शंकर चौहान,विनय यादव,दुर्वासा मेश्राम ,रवि बंजारे,लक्षमन यादव,कुलेश्वर यादव,उमेश रजक,गौरव साहू,के के वर्मा,अनिल सोनी,गोकुल,अनूप सिंह,बंटी राजपूत,कोमल यदुवंशी,दिपक,खब्बू पंडा,कार्तिक त्रिपाठी,अजय घासीदास,अरुण शर्मा,संजीव चौबे देवप्रकश पांडेय, प्रखंड अध्यक्ष देवा साहू, उपाध्यक्ष सूरज धीवर,बिज्जु निर्मलकर,कुलदीप,वर्मा , तोड़ा ,शंकर यादव लोकेश धीवर, भोजेंद्र ,राकेश, दाऊ, बल्लू पांडेय, मिथलेश फ्रेस वर्मा विजय वर्मा एवं बजरंग दल के कार्यकर्तागण उपस्थित थे।