मजदूर कॉलोनी में मिला शव
शनिवार रात मजदूर कॉलोनी में अशरेस का शव मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। थाना प्रभारी के अनुसार पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। मामले की जांच जारी है।
पुलिस जांच में जुटी
स्थानीय लोगों ने प्लांट की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। वे मजदूरों की सुरक्षा और घटना के पीछे की वजह जानना चाहते हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। इस घटना ने एक बार फिर औद्योगिक इकाइयों में मजदूर सुरक्षा और कार्य परिस्थितियों पर बहस छेड़ दी है।