रायपुर। मंत्रालय में प्रवेश का प्रतिबंध अब हटा लिया गया है। पूर्व की भांति अब मंत्रालय में लोग प्रवेश कर सकेंगे। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है। सचिव डीडी सिंह के जारी आदेश के मुताबिक अब सामान्य व्यक्ति भी सुरक्षा पास लेकर मंत्रालय में प्रवेश कर सकेंगे। आपको बता दें कि कोरोना की वजह से मंत्रालय व इंद्रावती भवन में प्रवेश के लिए आमलोगों को प्रतिबंधित कर दिया गया था।
प्रतिबंध की वजह से जरूरी काम से दूर-दराज क्षेत्र से आने वाले लोगों को बहुत ज्यादा परेशानी से गुजरना पड़ रहा था। अगस्त से लागू इस प्रतिबंध को अब खोला जा रहा है। तीन श्रेणियों में मंत्रालय में प्रवेश की अनुमति होगी। पहली श्रेणी में मंत्रालय के सुरक्षा कार्यालय से स्थायी-अस्थायी पासधारक मंत्रालय में आ सकेंगे। दूसरी श्रेणी में सरकारी काम के लिए मंत्रालय आने वाले विभाग सचिव की अनुमति के बाद आ सकेंगे। तीसरी श्रेणी में आम लोगों को पहले की तरह सुरक्षा पास बनवाने पर मंत्रालय में प्रवेश की अनुमति होगी।
सामान्य प्रशासन विभाग ने स्पष्ट किया है, मंत्रालय पहुंचने वाले व्यक्तियों को कोरोना प्रतिबंधों का पालन करना अनिवार्य होगा। कहा गया है कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए हैंड सैनिटाइजर का उपयोग करें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। मंत्रालय परिसर में बिना मास्क लगाये पाए जाने पर संबंधित का पास निरस्त कर दिया जाएगा।