बाउंड्री गिरने से बैंक के गार्ड की मौत, भारी बारिश के चलते हुआ हादसा

Chhattisgarh Crimes

कोरिया. जिले के बुढार के मण्डलपारा में रात भर हुई बारिश से घर के पीछे की बाउंड्री गिर गई, बाउंड्री के पीछे कच्चा मकान बनाकर उसमें सो रहा युवक दब गया। आसपास के लोगों ने उसे निकाला। उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना आज सुबह 6 बजे की है।

इस संबंध में जिला अस्पताल बैकुंठपुर आपातकालीन ड्यूटी में तैनात चिकित्सक डॉ. सृजन सिंह ने बताया कि जब रामकुमार साहू को लाया गया, वो मृत अवस्था में थे। उनकी जांच की गई, जिसके बाद उन्हें मृत घोषित किया गया है। पड़ोसी संतोष साहू का कहना है कि मुझे उनके घर वाले बुलाने आये तो मैं मौके पर गया तो देखा कि निर्माणाधीन मकान के पीछे बाउंड्री थी, जो बारिश के कारण गिर गई। बाउंड्री के पीछे कच्चा मकान बनाकर रामकुमार साहू (35)का परिवार निवास कर रहा था, और वहीं वो सोया हुआ था। बाउंड्री उसी के ऊपर गिर गई। दबे होने के कारण उसे निकाला गया। जिला अस्पताल लेकर आये। मृतक रामकुमार साहू एचडीएफसी बैंक में गार्ड के पद पर पदस्थ था।

 

Exit mobile version