जशपुर। जमानत में घूम रहे आरोपी द्वारा पेशी में उपस्थित नहीं होने पर सात दिन पूर्व गिरफ्तारी वारन्टी की तामिली करने गए बागबहार पुलिस पर पत्थर से हमला करने के पश्चात पुलिस बल अपनी जान बचाकर थाना पहुंची थी। उसी आरोपी को जब दुबारा पकड़ने गयी तो फिर हमला कर पुलिसवालों को घायल कर दिया।
मामला जशपुर जिले के बागबहार थाने की कुकरगांव जमचट्टा का बताया जा रहा है। यहां के लघु तिर्की नामक आरोपी पूर्व में एक मामले में न्यायालय से जमानत पर छुटा था लेकिन पेशी में नहीं जा रहा था, जिसके बाद गिरफ्तारी वारंट निकल गया। उक्त वारंटी को 19 तारीफ को बागबहार पुलिस जब वारंट तमिल करने गई तो उसने पत्थर से हमला कर पुलिस को घायल कर दिया था। पुन: कल शासकीय कार्य में व्यवधान का अपराध पंजीबद्ध कर जब कोतबा व बागबहार पुलिस दलबल के साथ उसे पकड़ने गए तो मशाल में पेट्रोल से हमला करना शुरू कर दिया। आखिरकार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस हमले में एएसआई जीवनाथ गिरी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।