प्राथमिक शाला गोपालपुर में मनायी गई बसंत पंचमी मातृ पितृ पूजन दिवस

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम/मैनपुर।  तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग 7 किमी दूर ग्राम गोपालपुर प्राथमिक शाला स्कूल परिसर मे आज बुधवार को राज्य शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्यों की उपस्थिति में छात्र छात्राओं द्वारा अपने अपने अभिभावको का सम्मान करते बसंत पंचमी, सरस्वती पूजा एवं मातृ पितृ पूजन दिवस का आयोजन किया गया।

इस दौरान स्कूली बच्चो द्वारा विश्व मंगल की कामना के के लिए हवन पूजन का भी आयोजन किया गया। शिक्षक होलेश्वर साहू ने बताया कि पुरानो मे वर्णित है कि ज्ञान की देवी मां सरस्वती का अवतरण दिवस बसंत पंचमी के रूप में जाना जाता है सरस्वती वंदना पूजन दिवस के रूप आज हवन पूजन किया गया यज्ञ हवन पूजन से सुख शांति वैभव एवं वातावरण में फैले कीटाणुओ का नाश होता है। इस कार्यक्रम में शाला विकास समिति के अध्यक्ष बलिराम ठाकुर, उपसरपंच फगनूराम, खिलेश्वरी, उर्वशी, पवन जगत, सुरेश, राधा बाई, भगवती, श्रीमती पूर्णिमा ठाकुर, शिक्षक होलेश्वर साहू सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।

Exit mobile version