मैनपुर के आत्मानंद स्कूल में मनाया गया मातृ-पितृ दिवस

प्राचार्य बोले- माता-पिता देव तुल्य होते हैं, पहली पूजा इनकी करनी चाहिए

Chhattisgarh Crimes
पूरन मेश्राम/मैनपुर/ स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल मैनपुर में आज 14 फरवरी बुधवार को मातृ-पितृ दिवस और बसंत पंचमी मनाया गया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और लोक शिक्षण संचालनालय के आदेश पर स्कूल में आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चे को अच्छे संस्कार देना और अपनी संस्कृति को सहेजकर रखना है। इस दौरान बसंत पंचमी कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य बी.एस नागेश और उपस्थित पालको ने मां सरस्वती की छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इस दौरान बच्चों ने अपने पालको की पूजा अर्चना कर श्रीफल भेंट किया गया साथ ही विद्यालय के बच्चों द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। प्राचार्य बी.एस नागेश ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे माता पिता हमारे पहले गुरू पहले भगवान है हमे अपने माता पिता की सेवा करनी चाहिए माता पिता देव तुल्य होते है पहली पूजा अपने माता पिता की करनी चाहिए। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मैनपुर में बसंत पंचमी के अवसर पर पालक जनों में नरेंद्र साहू, नरेंद्र सिन्हा, सुरेश कुमार साहू, गोपी राम नेताम, अश्वनी बाम्बोड़े,श्रीमती सोहद्रा यादव, निर्मला ध्रुव, प्रमिला पटेल, प्रधान पाठक मोहम्मद जावेद मेमन, शिक्षक गणेश राम बघेल, संतोष पटेल, रामकुमार तारक, श्रीमती गीता यादव, श्रीमती सुषमा दास, श्रीमती राधा रोशन साहू, रोली शर्मा, परिमल यादव, नेहा जैन, मिनेश्वरी, लक्ष्मी व्यापारी, प्रज्ञा साहू, भावना बढई, त्रिवेणी चंदन, आरती श्रीवास, याद साहू, हर्षिता दिवान, अनुरागिनी साहू, दिलीप साहू, सनी दास, लिंकन आंवले, जितेंद्र पांडे, रवि उरांव, वत्सल गुप्ता, हलधर मेहर उपस्थित थे।

 

Exit mobile version