बस्तर की बेटी अनूपा दास ने केबीसी में जीता एक करोड़ रूपए

Chhattisgarh Crimes

जगदलपुर। बस्तर की बेटी ने कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) में एक करोड़ रुपए जीत कर पूरे प्रदेश का नाम रौशन किया है. इस बेटी की जीत से पूरे बस्तर वासियों में खुशी की लहर है, और सभी अपने-अपने स्तर पर बधाई दे रहे हैं. संभागीय मुख्यालय जगदलपुर के पंचपथ चौक में रहने वाली अनूपा दास केबीसी के सीजन 12 में एक करोड़ रुपए जीतने में कामयाब रही हैं. सोनी टीवी पर उनका शो अगले हफ्ते 25 नवंबर को प्रसारित किया जायेगा. अभी टीवी में केवल प्रोमो दिखाया जा रहा है. अनूपा एक करोड़ का सही जवाब देकर करोड़पति बनी हैं. प्रोमो में अमिताभ बच्चन एक करोड़ के इनाम की घोषणा कर रहे है.अब देखना यह होगा कि अनूपा सात करोड़ के सवाल का जवाब देकर इतिहास रच पाती है या नहीं.

Exit mobile version