बिलासपुर। दैहिक शोषण के आरोप से बचने शिकायतकर्ता युवती से विवाह रचाकर चर्चा में आए बिल्हा बीईओ पवित्र सिंह बेदी को आज निलम्बित कर दिया गया पहली पत्नी की रजामंदी लेकर जेल जाने से बचने व नौकरी बचाने खेला गया पैतरा बीईओ बेदी को उल्टा पड़ा चर्चित मामले में विभागीय जांच के आदेश देते हुए शिक्षा आयुक्त कमलप्रीत सिंह ने आज बीईओ बेदी को निलंबित कर दिया व्याख्याता रघुवीर सिंह राठौर को बिल्हा का प्रभारी बीईओ बनाया गया है ।
अपनी अय्याशी को विवाह का रूप देकर बचना चाह रहे पवित्र सिंह बेदी को राज्य सरकार ने बिल्हा बीईओ पद से हटा दिया है। पवित्र सिंह बेदी का मूल पद प्राचार्य का था, लेकिन वो बीते कई सालों कई जगहों पर बीईओ के तौर पर पदस्थ थे। वहीं व्याख्याता रघुबीर सिंह राठौर को बिल्हा का प्रभारी बीईओ बनाया गया है। राठौर अभी डीईओ कार्यालय में सहायक संचालक के तौर पर पदस्थ है । नये बीईओ रघुवीर राठौर को डीईओ एसके प्रसाद ने रिलीव कर दिया है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों बीईओ की गर्लफ्रेंड ने प्रेग्नेंट होने पर शादी से इंकार के बाद थाने में रेप की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुच गई थी पीड़िता की शिकायत पर पुलिस कार्यवाही करती उससे पहले ही बीईओ बेदी ने अपनी प्रेमिका को आश्वासन दिया कि वो उनसे शादी कर लेंगे। इस आश्वासन के तीसरे दिन बीईओ पवित्र सिंह बेदी ने तखतपुर के सतनामी भवन में लड़की से शादी कर ली थी। इस शादी को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही थी, इसी बीच डीपीआई के आयुक्त कमलप्रीत सिंह ने इस मामले में विभागीय जांच के आदेश दे दिये। इस आदेश के चार दिन बाद आज राज्य सरकार ने बीईओ को पद से हटाने का आदेश जारी कर दिया।