बेटे पर पिता ने किया जानलेवा हमला, आरोपी पिता गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

जांजगीर-चाम्पा। बिजली लगवाने के लिए रखे रकम का राशन लाने की बात को लेकर हुए पत्नी से हुए विवाद से आक्रोशित होकर अपने 7 वर्षीय बेटे पर टांगी से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार पामगढ़ थाना क्षेत्र के नंदेली निवासी मनोज भैना पिता ईश्वरी भैना बिजली लगवाने के लिए घर में एक हजार रुपये रखा था। घर में राशन का अभाव होने के चलते उसकी पत्नी राम बाई भैना उस रुपये से राशन खरीदकर घर ले आई। कुछ देर बाद मनोज घर वापस लौटा और रुपयों की जांच की।

जांच के दौरान रुपये गायब मिले। ऐसे में मनोज ने अपनी पत्नी से उक्त रुपयों के संबंध में पूछताछ की। पूछताछ में उसने उस रकम से घर के लिए राशन लाने की बात कही। इसी बात को लेकर दोनों पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया। कुछ देर बाद राम बाई नहाने नहर चली गई। इसी दौरान उसका 7 वर्षीय पुत्र दुर्गेश घर पर था। पत्नी से हुए विवाद से आक्रोशित पिता ने अपनी बेटे पर टांगी से जानलेवा प्रहार कर दिया। दुर्गेश के चीखने की आवाज सुनकर राम बाई सहित आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बीच बचाव कर गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। उसकी गंभीर हालत देख डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे सिम्स रिफर कर दिया। प्रार्थिया राम बाई भैना की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित मनोज भैना पिता ईश्वरी भैना के खिलाफ धारा 307 के तहत जुर्म दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।