भानुप्रतापपुर उपचुनाव : कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी आगे

Chhattisgarh Crimes

कांकेर। भानुप्रतापपुर विधानसभा के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है। तीसरे राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है। तीसरे राउंड की मतगणना में कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम से आगे चल रही है। वहीं भाजपा तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। तीसरे राउंड की काउंटिंग में कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी को 9,592 वोट, निर्दलीय उम्मीदवार अकबर कोर्राम को 4,996 वोट और BJP प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम को 4359 वोट मिले है।

बता दें कि कांकेर जिले की भानुप्रतापपुर सीट पर पांच दिसंबर को हुए मतदान में 72 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले थे. छत्तीसगढ़ का कांकेर जिला माओवाद से प्रभावित है. यह सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. पहले इस सीट पर कांग्रेस से मनोज सिंह मंडावी विधायक थे. उनका बीते अक्टूबर माह में निधन हो गया था. कांग्रेस ने इस सीट को जीतने के लिए पूरी ताकत झौंक रखी है.

Exit mobile version