भारत में 2021 में टी-20 और 2023 में होगा वनडे वर्ल्ड कप

Chhattisgarh Crimes

दुबई। टी-20 वर्ल्ड कप-2021 की मेजबानी को लेकर रास्ता साफ हो गया है। यह टूर्नामेंट भारत में ही खेला जाएगा, जबकि इसके बाद 2022 में इस टूर्नामेंट का अगला संस्करण आस्ट्रेलिया में हागा। इस मामले में फैसला भारतीय क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट आस्ट्रेलिया के प्रमुख अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की शुक्रवार 7 अगस्त 2020 को हुई बैठक में लिया गया है।

इस तरह से 2021 का टी-20 वर्ल्ड कप और 2023 वनडे वर्ल्ड कप भारत में होना तय हो गया है। जबकि 2022 का टी-20 वर्ल्ड कप आस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेला जाएगा। दूसरी ओर, आईसीसी ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2021 को रद्द कर दिया है। अब यह टटूर्नामेंट 2022 में 6 फरवरी से 7 मार्च तक न्यूजीलैंड में ही खेला जाएगा। भारत में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप अगे साल अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल 14 नवंबर को तय किया गया है। आस्ट्रेलिया में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप-2022 भी अक्टूबर-नवंबर में ही खेला जाएगा, जबकि फाइनल 13 नवंबर को होगा।

बता दें इस साल 18 अक्टूबर से आस्ट्रेलिया में आईसीसी विश्व टी20 का आयोजन किया जाना था लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया जिससे इंडियन प्रीमियर लीग के आयोजन को लेकर रास्ता साफ हुआ जो संयुक्त अरब अमीरात में 19 सितंबर से शुरू होगी।