दुबई से कालीकट आ रहा एयर इंडिया का विमान हुआ क्रैश, पायलट समेत 16 की मौत

Chhattisgarh Crimes

कोझिकोड। एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्लेन की शुक्रवार शाम केरल के कोझीकोड में क्रैश लैंडिंग हो गई। भारी बारिश के दौरान कारीपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे पर यह हादसा शाम 7:41 बजे हुआ। प्लेन दुबई से लौट रहा था। रनवे से ओवरशूट होने के बाद प्लेन 35 फीट गहरी खाई में गिरकर दो टुकड़ों में बंट गया।

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, मल्लापुरम के एसपी ने बताया कि हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई। इनमें एक पायलट, तीन महिलाएं और एक पुरुष यात्री शामिल है। 170 लोगों को बचा लिया गया है। वंदे भारत मिशन के तहत एयर इंडिया की यह फ्लाइट क-1344 दुबई से लौट रही थी। इसमें कुल 191 लोग सवार थे। इनमें 128 पुरुष, 46 महिलाएं, 10 बच्चे और 5 क्रू मेंबर्स थे। कम से कम 40 यात्री घायल हैं। हादसे में जान गंवाने वाले पायलट का नाम विंग कमांडर दीपक वसंत साठे बताया जा रहा है। वे पहले एयरफोर्स में थे।

हादसा कैसे हुआ?

इस बोइंग 737 प्लेन की रनवे पर क्रैश लैंडिंग हुई। शहर में तेज बारिश हो रही थी। डीजीसीए के मुताबिक, विजिबिलिटी 2000 मीटर थी। रनवे नंबर 10 पर फिसलते हुए प्लेन आगे की ओर गया और खाई में गिर गया। हादसे की जो तस्वीरें सामने आई हैं, वो डराने वाली हैं। प्लेन का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त नजर आ रहा है। शुक्र है कि हादसे के बाद प्लेन में तुरंत आग नहीं लगी।