नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. लेकिन अच्छी बात यह है कि रिकवरी रेट भी बढ़ी है. जिससे मरीज तेजी से ठीक भी हो रहे है. देश में एक दिन में 37 हजार से अधिक कोरोना मरीज मिले है. इसके साथ ही देश में साढे़ 11 लाख से अधिक मरीज हो गए है.
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 37 हजार 148 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 587 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 11 लाख 55 हजार 191 हो गई है. जिनमें से 4 लाख 2 हजार 529 सक्रिय मामले हैं. राहत की बात यह है कि इस महामारी से 7 लाख 24 हजार 578 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में अब तक 28 हजार 84 लोगों की मौत हो चुकी है.