राज्यपाल लालजी टंडन का निधन, राष्ट्रपति, पीएम, राज्यपाल समेत तमाम नेताओं ने जताया दुख

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का लंबी बीमारी के बाद लखनऊ के मेदांता अस्पताल में आज सुबह 5.30 बजे निधन हो गया. 85 वर्ष की उम्र में टंडन ने अंतिम सांस ली है. लालजी टंडन के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेंद्र मोदी, राज्यपाल अनुसुइया उइके, सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत तमाम नेताओं ने दुख जताया है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर कहा कि मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के निधन से हमने एक दिग्गज नेता को खो दिया है. जिन्होंने लखनऊ के सांस्कृतिक परिष्कार और एक राष्ट्रीय गतिरोध के संयोजन को जोड़ा है. उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.

लालजी टंडन के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धाजंलि दी है. पीएम मोदी ने ट्विट कर लिखा कि लालजी टंडन को समाज की सेवा के उनके अथक प्रयासों के लिए याद किया जाएगा. उन्होंने उत्तर प्रदेश में भाजपा को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने एक प्रभावी प्रशासक के रूप में अपनी पहचान बनाई, हमेशा लोक कल्याण को महत्व दिया. उनके निधन से दुखी हूं.

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल अनुसुइया उइके ने ट्वीट कर कहा कि मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर मुझे गहरा दुख हुआ. मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूँ कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति दे.

Exit mobile version