
बागबाहरा। भारत स्काउट गाइड संघ बागबाहरा द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर शासकीय माध्यमिक शाला पतेरापाली में ब्लाक स्तरीय सर्व धर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया। इस सर्वधर्म सभा मे शा उ मा शाला खल्लारी, शा हाई स्कूल सुखरीडबरी , शा उ मा शाला बागबाहरा, कस्तूरबा आवासीय विद्यालय बागबाहरा,शासकीय माध्यमिक शाला पतेरापाली के स्काउट गाइड एवं रोवर रेंजर सर्वधर्म प्रार्थना में सम्लित हुए।

कार्यक्रम के मुख्यातिथि महेंद्र चंन्द्राकर उपाध्यक्ष कृषक कल्याण परिषद छत्तीसगढ़ शासन, अध्यक्षता पंकज हरपाल अध्यक्ष स्काउट गाइड संघ विशेष अतिथि नितिन लहरे सहायक ब्लाक शिक्षा अधिकारी, सिकन्दर ठाकुर, राजेश सोनी,श्रीमती निर्मला देवांगन, उपाध्यक्ष स्काउट गाइड संघ , अशोक अग्रवाल, मदन देवांगन, देवेश साहू ,बंशीलाल चंन्द्राकर, तामेश्वर निषाद सरपंच पतेरापाली, शाला विकास समिति अध्यक्ष पतेरापाली महेन्द्र ठाकुर, खल्लारी तारेश साहू, के आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम का प्रारम्भ महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ,साथ ही सर्वधर्म प्रार्थना में प्रातः स्मरण, सरस्वती वंदना , गुरूमहिमा, रामधुन, नानधुन, मौन प्रार्थना, वी शैल ओवर कम, हर देश मे तू हर भेष में तू, शांति पाठ ,आदि का आयोजन हुआ।
सभा में उपस्थित वक्ताओं ने गाँधी एवं शास्त्री के व्यक्तित्व और बलिदान पर विस्तार से चर्चा की, वहीं पतेरापाली के गाइड्स ने गाँधी जी से जुड़े गीत भी प्रस्तुत किया। सर्वधर्म प्रार्थना पश्चात कृषक कल्याण परिषद छत्तीसगढ़ शासन के उपाध्यक्ष महेंद्र चंन्द्राकर का जन्मदिन भी धूमधाम से स्काउट गाइड द्वारा मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन सचिव भीमसेन चंन्द्राकर ने किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वरिष्ठ स्काउटर अरुण कोसे, सुश्री गौरी मोवले , जेनेबिबा तिर्की,भूषण साहू,शेष नारायण साहू, श्रीमती पूरी हरपाल, श्रीमती विणा साहू, विजय कुमार सिन्हा, व्यास नारायण बंजारे, मनोज दिवान, निराशा ध्रुव, रामगोपाल दिवान, विद्या चंन्द्राकर, लखन लाल साहू, ओम प्रकाश साहू आदि थे।