भारतीय जनता युवा मोर्चा ने राजधानी रायपुर में विवेकानंद जयंती पर किया मैराथन का आयोजन

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने राजधानी रायपुर में गुरुवार को स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर मैराथन का आयोजन किया। इस अवसर पर BJYM ने देशभर में मैराथन आयोजित की। इसी कड़ी में रायपुर में भी बड़ी संख्या में लोगों ने मैराथन में हिस्सा लिया।

मैराथन में 16 से लेकर 35 वर्ष तक के युवाओं ने भाग लिया। इस मैराथन प्रतियोगिता में फर्स्ट, सेकंड और थर्ड आने वाले विजयी धावकों (रेसर) को कैश प्राइज दिया गया। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने युवा दिवस के अवसर पर मैराथन दौड़ का आयोजन करवाया, जिसकी थीम ”यंग इंडिया रन” रखी गई।

रायपुर के विवेकानंद सरोवर बूढ़ातालाब से दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम तक के लिए दौड़ रखी गई। इस दौड़ में सैकड़ों स्कूली विद्यार्थियों और युवाओं ने भाग लिया। सुबह 7 बजे आयोजित हुई इस दौड़ को लेकर युवाओं में काफी जोश देखने को मिला। मैराथन को BJYM के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने हरी झंडी दिखाई।

रायपुर भाजयुमो जिलाध्यक्ष गोविंदा गुप्ता ने बताया कि इस मैराथन का उद्देश्य युवाओं में स्वामी विवेकानंद के प्रेरणादायी व्यक्तित्व की बातें और सिद्धांतों को पहुंचाना था। भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने सैकड़ों युवाओं को विवेकानंद के जीवन के प्रेरणापूर्ण कामों को पोस्टरों और मंच से बतलाया। गोविंदा गुप्ता ने कहा कि BJYM ने सदा युवाओं के हित के काम किये हैं और उनके संघर्षों में हमेशा उनके साथ रहा है।

भारतीय जनता युवा मोर्चा मैराथन दौड़ में बड़ी संख्या में भीड़ देखने को मिली। हालांकि दौड़ के दौरान वे बीच-बीच में ट्रैफिक के कारण उलझते दिखे। कई चौक-चौराहों पर दौड़ते युवा और गाड़ियों का आमना-सामना भी होता दिखा। जिससे एक्सीडेंट होने की संभावना भी बनी रही। शहर में रूट डायवर्ट कर ट्रैफिक को संभालने वाली व्यवस्था का अभाव दिखा।

Exit mobile version