भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त, आबकारी विभाग की टीम ने की कार्रवाई

Chhattisgarh Crimes

डोंगरगढ़। डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम चिखलाकसा की महिला समूह ने जागरूकता एवं सामुहिक सहभागिता का परिचय देते हुए 23 ड्रमों में रखे हुए 560 किलोग्राम महुआ लाहन लावारिस मिलने की सूचना कलेक्टर एवं आबकारी विभाग को दी। जिसे नदी किनारे जमीन में गड़ा कर रखा गया था और मौके पर ही आबकारी विभाग की टीम तथा महिला समूह की सहायता से इसे नष्ट किया गया। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी टोपेश्वर वर्मा नेग्राम चिखलाकसा की महिला समूह के जनसहयोग से किए गए कार्य की सराहना की है। उन्होंने कहा कि जनता द्वारा अपील करते हुए अवैध मदिरा निर्माण के लिए कड़ी कार्रवाई करने की जो पहल की की गई है, वह एक अच्छा उदाहरण है। जिससे अवैध मदिरा का निर्माण करने वालों पर बेहतर नियंत्रण किया जा सकता है।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा के निर्देशन में सहायक आयुक्त आबकारी श्री नवीन प्रताप सिंह तोमर के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग की टीम द्वारा अवैध मदिरा निर्माण करने वालों पर निरंतर कार्रवाई की जा रही है। सहायक आयुक्त आबकारी नवीन प्रताप सिंह तोमर ने बताया कि आबकारी विभाग राजनांदगांव द्वारा ग्राम मरकाकसा चिखलाकसा थाना डोंगरगांव में दबिश देकर कार्रवाई करने पर आरोपी बिंझवार मंङावी के रिहायशी मकान से 5-5 लीटर के तीन जरिकेन में 13 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। रमेश सिन्हा के रिहायशी मकान से 5-5 लीटर के तीन जरिकेन मे भरा 12 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। भुनेश्वर प्रसाद के रिहायशी मकान से प्लास्टिक के 20 लीटर क्षमता के जरिकेन में भरा 15 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। हमीद खान के रिहायशी मकान से एक 5 लीटर क्षमता के जरिकेन में भरा 3.5 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। यशोदा बाई के रिहायशी मकान से 5 लीटर क्षमता वाले जरिकेन में भरा 4 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया।

आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 36, 59 (क) तथा 34 (1)(क) का प्रकरण दर्ज कर विवेचना किया जा रहा है। रेड कार्रवाई के दौरान निरूपमा लोन्हारे, सहायक जिला आबकारी अधिकारी वृत्त डोंगरगांव सीपी सिंह, आबकारी उपनिरीक्षक वृत राजनांदगांव (अ) जितेन्द्र उइके, आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त अम्बागढ़ चौकी सविता वर्मा, आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त खैरागढ़, जीतेश्वरी आलेन्द्र, आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त घुमका तथा आबकारी आरक्षक निजाम शाह, राकेश दुबे, संतोष अहिरवार, कमल मेश्राम, लालसिंह राजपूत, मुख्य आबकारी आरक्षक दीपक गुप्ता, सहायक भोजनारायण उइके उपस्थित रहे।

Exit mobile version