रिटायर एसईसीएल कर्मी की पत्नी और बेटी ने खाया जहर, महिला की मौत, बेटी गंभीर

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर. बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली हो गई। जहां रिटायर एसईसीएल कर्मी की पत्नी और बेटी ने जहर सेवक कर लिया। जहर सेवन से पत्नी की मौत हो चुकी थी, वहीं बेटी गंभीर हालत में मिली, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतिका के पास ही सोसाइट नोट मिला है, जिसमें उसने स्वास्थ्यगत कारणों से जहर सेवन कर आत्महत्या किए जाने की बात लिखी है।

सरकंडा थाना प्रभारी जेपी गुप्ता ने बताया कि सोन गंगा कॉलोनी में रहने वाले रिटायर्ड एसईसीएल कर्मी स्वर्गीय हरीश चंद्र वर्मा की पत्नी शकुन वर्मा (60) और बेटी श्वेता वर्मा (40) साल के साथ किराए के मकान में रह रही थी मकान मालिक के द्वारा सुबह उनके घर से नहीं निकलने पर कई दफा फोन लगाया।

लेकिन उसके बाद भी घर का दरवाजा नहीं खुलने पर डायल 112 को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और आवाज लगाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुलने पर पुलिस लोगों की मदद से दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे तो बिस्तर पर मां और बेटी जमीन पर बदहवास पड़े थे। दोनों के मुंह से झाग निकला हुआ था।

सूचना मिलते ही टीआई गुप्ता भी स्टाफ के साथ मौके पर पहुंच गए। जहां देखा कि शकुन वर्मा की मौत हो गई थी, वहीं बेटी श्वेता छटपटा रही थी। पुलिस ने तत्काल उसे सिम्स में भर्ती कराया और में मृतका का शव मरचुरी में रखवा दिया है। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

दो पन्ने का मिला सुसाईट नोट

पुलिस जब कमरे की तलाशी ली तो दो पन्ने का सुसाइड नोट मिला, जिसकी जांच की जा रही है। पुलिस को मिले सुसाइड नोट में जीभ में किसी तरह का स्वाद ना आना, गले में खराश बने रहना और लगातार चक्कर आना इन सभी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को लिखा गया है। जिसमें यह भी जिक्र है कि हम जिंदगी से पूरी तरह निराश और हताश हो चुके हैं। हम कीटनाशक का सेवन कर अपने जीवन को समाप्त कर रहे हैं, जिसके लिए हम स्वयं जिम्मेदार हैं।

इसके लिए किसी को भी दोषी नहीं ठहरा जाए। यदि हम कीटनाशक से सेवन से नहीं मरते हैं तब भी हमें बचाने के प्रयास न किया जाए। क्योंकि हमारे जीने की इच्छा समाप्त हो चुकी है। हम अपने डॉगी को भी जहर देकर उसके जीवन लीला समाप्त कर रहे हैं। हमारे मकान मालिक संजय चक्रवर्ती बहुत ही अच्छे हैं, हमारा विनम्र निवेदन है कि उन्हें किसी भी तरह से परेशान न किया जाए।

करोना संक्रमण होने का डर

डेढ़ साल पहले उनके पति की भी मृत्यु हो गई थी, उनके दो बेटे हैं एक भी दिव्यांग है और दूसरा परिवार के साथ बाहर रहता है। वहीं उनका दिव्यांग बेटा भी लंबे समय से उसके साथ नहीं रह रहना बताया जा रहा है। वहीं लंबे समय से मुंह में स्वाद नहीं आने और गले में खराश होने बुखार आने से उन्हें कोरोना वायरस का भय लगातार सता रहा था।

घर में मिला जहर का रैपर

पुलिस उनके घर पहुंची तो कमरे में चूहा मार जहर का खाली रैपर का कवर, कप और चम्मच मिला है। जिसमें जहर की दुर्गंध आ रही थी। फॉरेंसिक एक्सपर्ट के द्वारा कमरे के साथ रेपर कप चम्मच की जांच की जा रही है। पुलिस ने उक्त सामान जब्त कर लिया है।

Exit mobile version