भिलाई के वैशाली नगर स्थित केनरा बैंक में संचालित 111 म्यूल अकाउंट में से एक खाता धारक उमा शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार किया

Chhattisgarh Crimesभिलाई के वैशाली नगर स्थित केनरा बैंक में संचालित 111 म्यूल अकाउंट में से एक खाता धारक उमा शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। लिया है। महिला के खाते में साइबर फ्रॉड से 5 करोड़ रुपए आए और फिर एक कॉर्पोरेट अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए गए।

जिस महिला को गिरफ्तार किया गया है उसकी पहचान उमा शर्मा पति संजीव शर्मा (43 साल) के रूप हुई है। वह कैलाश नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहती है।

महिला के खाते में 5 करोड़ से अधिक का ट्रांजैक्शन किया गया। इसके बाद जब उस खाते से रकम को दिल्ली के एक कार्पोरेट खाते में ट्रांसफर किया गया तो एक साल पहले उस खाते को साइबर फ्रॉड के तहत होल्ड में डाला गया। पुलिस ने महिला को मंगलवार को गिरफ्तार किया और न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।

110 खाता धारकों की तलाश अभी भी

आपको बता दें कि केनरा बैंक वैशाली नगर के ब्रांच मैनेजर परमाल सिंह सिंगोदिया ( 40 वर्ष) ने वैशाली नगर थान में साइबर फ्राड में शामिल 111 संदिग्ध खातों की शिकायत कराई थी। उसने बताया कि इन 111 बैंक खातों में साइबर फ्रॉड और अन्य फ्रॉड की रकम मंगाई गई है। इन सभी खातों को अभी होल्ड में रखा गया है और इनमें 22 लाख 5 हजार 173 रुपए जमा है।

सामने आ सकते कई बाड़े नाम और चेहरे

आपको बता दें कि पुलिस अभी भी 110 म्यूल अकाउंट के खाता धारकों की तलाश कर रही है। पुलिस विभाग के सूत्रों की माने तो नए एसपी विजय अग्रवाल के चार्ज लेने के कुछ दिन बाद ही जांच तेज होगी। पुलिस का कहना है कि इन 110 खाता धारकों में कई नाम ऐसे भी शामिल हैं, जो काफी चौकाने वाले हैं।

Exit mobile version