भूपेश कैबिनेट की बैठक 20 जुलाई को, स्कूल खोलने पर होगा फैसला

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। 20 जुलाई को छत्तीसगढ़ में स्कूल खोलने पर फैसला लिया जायेगा। भूपेश कैबिनेट की बैठक 20 जुलाई को सीएम हाउस में होने वाली है। काफी दिनों बाद हो रही इस बैठक में काफी अहम फैसले लिये जाने हैं। खासकर स्कूलों को खोलने को लेकर इस बैठक में निर्णय लिया जायेगा।

छग शासन द्वारा जारी एक आदेश के तहत श्री शिव अनंत तायल संयुक्त सचिव कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी एवं अतिरिक्त प्रभार प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन (मंडी) बोर्ड को उनके वर्तमान कर्त्तव्य एवं दायित्वों के साथ-साथ संचालक कृषि विपणन नियुक्त किया गया है।

Exit mobile version