महिला से 51 हजार की ऑनलाइन ठगी, फर्जी बैंक कर्मी ने क्रेडिट कार्ड वेरीफाई करने के नाम पर बनाया शिकार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। ऑनलाईन ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहें है। रायपुर के श्यामनगर से ऐसा ही एक मामला सामने आया है। क्रेडिट कार्ड वेरिफाई के नाम से अज्ञात ने पीड़ित के खाते से 51 हजार रुपए उड़ा लिए। मामले की रिपोर्ट तेलीबांधा थाने में दर्ज कराई गई है। मिली जानकारी के मुताबिक गोकुल रेसीडेंसी श्यामनगर निवासी महिला प्रियंका पति दीपक नागपाल 45 वर्ष भी ठगी की शिकार हो गई।

प्रार्थिया के फोन पर आरोपी के मोबाइल नंबर 8794468754 से फोन आया जो खुद को एसबीआई बैंक का कर्मी बताते हुए कहा कि उनके द्वारा बैंक से लिए गए क्रेडिट कार्ड का वेरीफाई करना है। यह कहकर आरोपी ने प्रार्थियों से ओटीपी नंबर भी ले लिया। इसके बाद उसके खाते से 51 हजार रुपए आहरण हो गए। इसके बाद इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

Exit mobile version