खाद के नाम पर जनता को लूट रही है भूपेश सरकार : बृजमोहन अग्रवाल

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। पूर्व भाजपा मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल शुक्रवार को एक पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार खाद के नाम पर लोगों को लूट रही है। कृत्रिम संकट पैदा कर दिया गया है।

किसानों को एक क्विंटल कंपोस्ट खाद खरीदने के लिए मजबूर किया जा रहा है, जो खाद नहीं मिट्टी है। किसी लैब में इसकी टेस्टिंग नहीं हुई है। कोई किसान मिट्टी मिली हुई खाद नहीं खरीदना चाहता, उन्हें मजबूर किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री कहते हैं कि केंद्र खाद उपलब्ध नहीं करवा रही है। 13 लाख 70 हजार मीट्रिक टन खाद उपलब्ध होना है, 8 लाख 37 हजार 735 मीट्रिक टन उपलब्ध कराई जा चुकी है। इसके बावजूद यूरिया के लिए किसान मारा-मारा फिर रहा है, ब्लैक में खरीदने की नौबत आ गई है।

Exit mobile version