रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज एक अहम बैठक बुलाई गई थी। बैठक में मुख्य सचिव समेत सभी प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे। सीएम भूपेश ने जनता से जुड़ी सरकार की प्रमुख योजनाओं की समीक्षा करने के लिए बैठक बुलाई थी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बैठक में मौजूद अधिकारियों से कार्यों का लेखा जोखा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जल संसाधन विभाग में 400 सब इंजीनियर्स की भर्ती करने की घोषणा की है।
बता दें इस बैठक में सीएम ने कहा कि कोरोना प्रोटाकाल का पालन करते हुए परीक्षा लें। परीक्षा के लिए सेंटरों की संख्या बढ़ाने की भी बात कही। सीएम ने जनता से अपील करते हुए कहा कि कोरोना के तीसरी लहर से डरने की जरुरत नहीं है लेकिन कोरोना के नियमों का पालन कर सतर्कता बरतें।
इन पदों के लिए योग्यता, वेतनमान एवं आयु सीमा छत्तीसगढ़ जल संसाधन विभाग भर्ती पर आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्था/विश्वविद्यालय से संबंधित विषय/क्षेत्र में Engineering Degree/समकक्ष होना अनिवार्य होगा।