दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दुर्ग-भिलाई के 20 कैफों में दबिश, भारी मात्रा में हुक्का और टोबेको फ्लेवर जब्त

Chhattisgarh Crimes

दुर्ग। दुर्ग पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए दुर्ग-भिलाई के 20 कैफों में दबिश देकर भारी मात्रा में हुक्का और उसके टोबेको फ्लेवर जब्त किया है। सीएम भूपेश बघेल के द्वारा एसपी आईजी बैठक में हुक्का पर प्रतिबंध की कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए थे, जिसके बाद दुर्ग पुलिस ने आज देर शाम छापामार कार्रवाई की है। इस दौरान पुलिस ने दस हक्का, सत्रह पाइप और नौ डिब्बे प्लेवर जब्त किया है। ये कार्रवाई एसएसपी के निर्देश पर एडिशनल एसपी संजय ध्रुव के नेतृत्व में की गई। कार्रवाई के दौरान कई हुक्का बारो को सील भी किया गया है।

दुर्ग के एसपी बद्री नारायण मीणा ने बताया कि अभी तक 20 बार को सील किया जा चुका है। ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। एसपी ने बताया कि छापे के लिए थाना प्रभारियों की नौ टीम बनाई गई थी। 20 ठिकानों पर छापा मारा गया। एक कार्रवाई कोटापा एक्ट के तहत की गई।

Exit mobile version