वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, लाखों रुपए की सागौन लकड़ी जब्त…

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद. फिंगेस्वर के ग्राम खुटेरी में वन परीझेत्र अधिकारी फिंगेस्वर व छुरा ने दल बल दबिस देकर लाखों रुपए के सागौन और बीजा लकड़ी के चिरान जपत किए गए हैं. आरोपी अपने घर में अवैध रूप से सागौन और बीजा लकड़ी से दरवाजा, सोफा और घरेलू उपयोग की सामग्री बनाने का काम वर्षों से कर रहा था.

बता दें कि मोके पर वन अमले ने सर्च वारंट जारी कर दबिश देते हुए छापेमार कार्यवाही किया है. वन अमले ने यहां बिना लाइसेंस के कारीगिरी काम करने और मौके पर कीमती लकड़ी के कोई दस्तावेज नहीं होने पर तकरीबन 5 लाख रुपए की लागत की सागौन और बीजा लकड़ी के चिरान लकड़ी एक बड़े तादात में लकड़ी काटने की माशिन के साथ कई औजार को जब्त कर वन अधिकार अधिनियम के तहत कार्यवाही किए है.

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी गोपाल राम निषाद एक लंबे समय से बेसकीमती अवैध लकड़ी का कारोबार को अंजाम दे रहा है. इसके पहले भी वन अमला ने 2015 में एक बड़ी कार्यवाही आरोपी के खिलाफ किए थे.

Exit mobile version